बिलाड़ी मिडिल स्कूल में बड़ा खुलासा - प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू की गिनौनी हरकत, बाथरूम में रखा था चालू मोबाइल फोन


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


बिलाड़ी मिडिल स्कूल में बड़ा खुलासा - प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू की गिनौनी हरकत, बाथरूम में रखा था चालू मोबाइल फोन


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, रायपुर जिले के ग्राम बिलाड़ी मिडिल स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शिक्षा विभाग को हिलाकर रख दिया है। स्कूल के शौचालय (बाथरूम) में एक चालू हालत में मोबाइल फोन मिलने के बाद छात्रों, और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है, यह हरकत स्कूल प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू का हैं।


स्कूल स्टॉफ के अनुसार, यह मोबाइल बाथरूम में जानबूझ रखा गया था, उससे वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। जब शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल स्टाफ को सूचित किया। स्कूल स्टॉफ द्वारा मोबाइल को कब्जे में लिया और इसकी सूचना महिला स्टाप द्वारा अपने परिवार को दिया।


बिलाड़ी स्कूल महिल स्टाप और उसके परिवार के लोग तिल्दा थाना पहुंचकर, एफआईआर दर्ज कराया और इसकी सूचना शिक्षा विभाग मे भी किया गया स्कूल जनभागीदारी को भी घटना की जानकारी दी गई है।


बिलाड़ी मिडिल स्कूल के बाटरूम में मोबाईल चालू हालत में मिला है, इसकी सूचना जब स्कूल के प्रधान अध्यापक, संकुल प्रभारी भूपेंद्र कुमार साहू को दिया गया तो स्वयं हि भूपेंद्र कुमार साहू ने कबूला है की मेरा मोबाईल है मै मोबाईल को चालू हालत में रखा था, एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल और दूसरे मोबाईल से लेफ्टोफ में कांनवर्ड  करके देखता था।


यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी बताती है, कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग पर उठता हैं हजारों सवाल बच्चे सुरक्षित नही अपने ही स्कूल में, अब देखा जाएगा इस पर क्या कार्यवाही होंगी और आगे इस प्रकार घटना न हो उसके लिए शिक्षा विभाग की क्या रहेगी कार्यवाही।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post