वनों की रक्षा हेतु लिया गया संकल्प, सांवरा के वनों की रक्षा हेतु किया गया बैठक, सांवरा में समझा गया वनों का महत्व



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - भुवनेश्वर कश्यप की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। बस्तर, ग्राम पंचायत सांवरा विकासखंड बकावंड जिला बस्तर में आज ग्राम वासियों द्वारा वनों की रक्षा हेतु बैठक रखा गया जहां वनों का महत्व के बारे में भी साझा किया गया। ग्राम पटेल मनिधर बघेल ने कहा कि हम बस्तर वासी हैं और पहले से ही बस्तर वासी प्रकृति पर निर्भर हमें वनों की रक्षा करना चाहिए और कई नए पौधों का रोपण करना चाहिए जंगल से ही हमें जीवन यापन हेतु कई सामग्री मिलते हैं।


बैठक के साथ-साथ आज अपने सीमा में घूम गया जहां देखा गया की ग्राम पंचायत सांवरा की सीमा कहां से कहां तक है। यहां ग्राम पंचायत सांवरा की सरपंच आसमती बघेल, जनपद सदस्य मंगलदेई बघेल, पटेल, मनिधर बघेल वरिष्ट गंगाराम कश्यप, कार्तिक कश्यप, शोभाराम कश्यप, सरादू बघेल, कमलोचन कश्यप एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने