बीजापुर। बीजापुर 02 अक्टूबर 2022- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में जल-जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सदस्य/सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सहायक अभियंता, उप अभियंता, क्रेडा विभाग के जिला समन्वयक एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने ठेकेदारों को आबंटित कार्य एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली अच्छे कार्य करने वाले ठेकेदारों का उत्साहवर्धन किया वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी ठेकदारों एवं एजेंसी को कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने एवं गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला बीजापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●
आवश्यकता है आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में संवाददाता एवं न्यूज़ एंकर की इच्छुक आवेदक इन नम्बरों पर संपर्क करें-
+91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव के लिए संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828