महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - 02 शातिर गांजा तस्कर बस में कर रहे थे गंजा तस्करी

 


महासमुंद। 28/10/23 को मुखबीर से सूचना मिला की दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देते हुये अवैध मादक पदार्थ बस बदल-बदल कर परिवहन कर रहे है तथा फिंगेश्वर मोड में बस का इंतजार कर रहे है तथा है संदेह जाहिर किया कि राजिम की ओर जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे है। थाना में सूचना प्राप्त होते ही मुखबीर सूचना तस्दीक पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सउनि अश्वनी मारकण्डे हमराह स्टॉफ के मुखबीर के बताये गये हुलिया संदेही व्यक्तियों जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रहे थे, 

जिन्हे घेराबंदी कर पकडें  जिनके पास से एक अशोक बिडी का थैला मे गांजा रखे मिले। आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

आरोपी नाम  - (01) गुणोनिधी नायक पिता ब्रजाबंन्धु नायक उम्र 56 वर्ष साकिनान- ग्राम नारेन थाना टिटलागढ जिला बलांगीर उडीसा (02) बिनोद नायक पिता ब्रजाबंन्धु नायक उम्र 52 वर्ष साकिनान - ग्राम नारेन थाना टिटलागढ जिला बलांगीर ओड़िशा

जप्त सामग्री विवरण – 01. आरोपीयो गुणोनिधी नायक और विनोद नायक के कब्जे से संयुक्त जप्ती एक अशोक बिडी का थैला मे भरे कुल 12 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी 11.938 किलो ग्राम थैला सहित कुल वजन 12.319 ग्राम किमती 2,40,000 रूपये सीलबंद किया गया। 02.  02 आरोपी गुणो निधी के पास से 700 सौ रूपये नकदी एवं एक जियो कम्पनी का किपैड मोबाईल जिसमे सिम न0 7735875502 किमती 2000 रूपये । 03 आरोपी बिनोद नायक से 500 रूपये नकद एवं एक रेडमी कम्पनी का काला रंग का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका आई एम आई न0 (01) 860389043461637 (02) 860389043461645 जिसमे जियो कम्पनी का सिम लगा है सिम न0 7735213219 किमती 10,000 हजार रूपये ।    



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post