छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक आटामी को रक्षा सूत्र बांधकर किया सम्मान


दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक चैतराम आटामी को रक्षा सूत्र बांधकर आंगनवाड़ी बहनों की रक्षा करने का शपथ दिलवाया गया विधायक द्वारा कहा गया है कि मैं हमेशा हमारी बहनों की रक्षा करूंगा उनकी मान सम्मान की एवं जो उन्हें अभद्र व्यवहार कर रहे हैं 


उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी अधिकारी हो जिला की जो भी समस्या है हमें लेटर पैड के माध्यम से तुरंत अवगत कराए हम निष्ठा के साथ समस्या का समाधान करवाने का प्रयत्न करेंगे जिला की समस्त बहनों को धन्यवाद उन्होंने कहा है की रेडी टू ईट स्व सहायता समूह की बहने हैं 


इन बहनों को भी महोदय जी ने कहा है कि पहले जो कार्य कर रहे थे रेडी टू ईट का उन्हें काम वापस दिया जाएगा जितनी भी राशि का भुगतान नहीं हुआ है उन्हें दिलाया जाएगा




● आईएनसी 24 मीडिया के लिए दंतेवाड़ा संवाददाता विमलेश मंडावी  की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post