मध्यप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट का आयोजन


बड़वानी। अंजड परिंदा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में छः दिवसीय अखिल भारतीय लेदर बॉल टी-20 स्पर्धा का शानदार आयोजन किया जा रहा है  शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉक्टर राहुल फटिंग, अध्यक्षता अंजड क्रिकेट के फाउंडर खिलाड़ी नरेंद्र सेंगर तथा विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती द्वारा की गई।मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर  एवं अन्य अतिथियों ने मैदान पर क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय कर जीत की शुभकामनाएं दी। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के  कलेक्टर डॉक्टर राहुल फटिंग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि इस छोटे से नगर में इतनी बड़ी स्पर्धा का आयोजन हो रहा है सराहनीय है।  नगर के परिंदा क्रिकेट क्लब एवं अन्य खेल समितियों द्वारा विगत 35 वर्षों से खेल की गतिविधियों को निरंतर संचालित किया जा रहा जिससे  क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे जाने का मौका मिल रहा है। क्लब इसके लिए बधाई का पात्र है। 

वही क्लब के सीईओ राजू काका फोंगला ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर अखिल भारतीय स्तर की क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाता रहा है स्पर्धा का यह 11 वर्ष है व आगे बताया कि परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा स्पर्धाओं का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। 


इस अवसर पर क्लब के सरंक्षक सुनील मामा पाटीदार, दीपेश पांडे, मोहन पाटीदार, गबा जादम, सुनील चौधरी, विनोद गहलोत, शोभाराम पाटीदार व सूरजमल पिपल्या आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश कुशवाह ने किया। पहला मैच इंदौर ने जीता स्पर्धा का उद्घाटन मैच मोहन फाइटर अंजड एवं कांट्रेक्टर नाईट राइडर्स इंदौर के बीच खेला गया। इंदौर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी व 14.3 ओवर में 109 रनों का लक्ष्य अंजड को दिया जिसमें इंदौर के हरफमोन खिलाड़ी करण सिंह बघेल ने 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 31 बॉल पर 43 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया व मेन ऑफ द मैच रहे। 


वही लक्ष्य का पीछा करने उतारी अंजड की टीम 11. 2 ऑवर में मात्र 67 रन ही बना पाई इस तरह से इंदौर की टीम 42 रनों से विजय रही वही स्पर्धा का दूसरा मैच अलटू सोनी सुपर किंग्स जलगांव व पीजे एण्ड एनबी वियर्स पुणे के बीच खेला गया जिसमें जलगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ऑवर में 145 रनों का लक्ष्य पुणे की टीम के सामने रखा व शाम 4:30 बजे तक समाचार लिखे जाने तक पुणे की टीम ने 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए है व मैच जारी है।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र भावसार की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post