मध्यप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - जंगल सफारी में वन और वन्य प्राणी देख रोमांचित हुए मोगली मित्र


बड़वानी। वन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बड़वानी ने हासिल किया पुरस्कार बड़वानी 09 जनवरी 2024 अरे चुप रहो वह देखो चितलो का झुंड, सामने देखो बाइसन दिख रहा है, अरे यह मोर कितना सुंदर है, सांभर को तो देखो, वह देखो सियार जा रहा हैं, अरे यह बंदर तो देखो कैसा बैठा है, चुप रहो कॉल आया अब बाघ दिखेगा यह सारा रोमांच राज्य स्तरीय बाल मोगली उत्सव के दूसरे दिवस जंगल सफारी के दौरान मोगली मित्रों को आया बड़वानी जिले से जगदीश गुजराती नोडल शिक्षक के नेतृत्व में 6 सदस्य दल पेच राष्ट्रीय उद्यान टुरिया (सिवनी) में सम्मिलित हो रहा है । 


जिसमे मध्यप्रदेश के 52 जिलों के दल सम्मिलित हो रहे है । दल को 17, 17, 18 के ग्रुप में मोगली के तीन दोस्त बघीरा, भालू और का में बाटा गया बड़वानी दल को भालू ग्रुप के सहजकर्ता शिक्षक मोतीराम पवार द्वारा विद्यार्थियों को रोचक तरीके से जंगल के विभिन्न वन्य प्राणी आवासों के संबंध में बतलाया गया। जंगल सफारी में गाइड के रूप में सियाराम के द्वारा वन्य प्राणी वन एवं वन्य प्राणियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर मोगली मित्रों को ज्ञानार्जन करवाया। 


जंगल सफारी कोर जोन (मानव गतिविधि रहित क्षेत्र) टूरीया गेट से कर्माझिरी अलिकट्टा पहुंची जहां वन विभाग के मिश्र द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बड़वानी की मोगली मित्र कुमारी काजल बरडे ने प्रश्न का सही जबाव देकर पुरूस्कार प्राप्त किया। 


पहले दिवस सायंकाल में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एफ्को द्वारा 52 जिलों से आए कनिष्ठ, वरिष्ठ एवं सहजकर्ता शिक्षकों के लिए क्विज प्रतियोगिता का दिलीप चक्रवर्ती के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया रात्रि में पेच टाइगर रिजर्व पार्क के फॉरेस्ट ऑफिसर द्वारा पेच टाइगर रिजर्व पार्क के वन रक्षकों पर आधारित फिल्म प्रदर्शित की गई।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र भावसार की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post