छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - संकुल स्तरीय स्नेह सम्मेलन का कीया प्रतियोगिता का शुभारंभ


रायगढ़। संकुल स्तरीय स्नेह सम्मेलन का कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल केंद्र मिलुपारा में हुआ मिलूपारा विकासखंड तमनार की ग्राम पंचायत नीलू पर में संकुल स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मां वीणा वादिनी की छायाचित्र के सामने पूजा अर्चना कर खेल को शुभारंभ किया गया सभी विद्यालयो की प्रतिनिधि बच्चो शाला ध्वज पकड़ मार्च फास्ट करते हुए अतिथि मंच मंच के समक्ष गुजरते हुए खेल ध्वज के सम्मान में सलूट कर कदमताल करते हुए आगे बढ़ते चले गए यह देश देखते ही बड़ा रहा था मार्च फास्ट के पश्चात सभी बच्चों ने खेल भावना एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। 


अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत के साथ किया गया स्कूल के शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और स्कूल के बच्चों के द्वारा संस्कृत गीतों के नित्य कर अतिथियों का भी स्वागत किया गया अतिथियों को गुलदस्ता फूल माला सा सम्मान भेंट किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया मुख्य अतिथि देवेंद्र दुबे जी सीएसआर हेड अदानी सुखसागर कलंग जी जनपद सदस्य उरबा, बंशीधर चौधरी जी अध्यक्ष भाजपा मंडल रोडोपाली, उद्धव भगत जी उप सरपंच ग्राम पंचायत मिलुपारा।


अशोक पटेल जी उपसरपंच ग्राम पंचायत लालपुर शाला विकास समिति अध्यक्ष भिख लाल नायक जी हाई स्कूल मिलुपारा सीताराम चौधरी आदर्श ग्राम में भारतीविद्या मंदिर मिलुपारा बहादुर सिदार जी माध्यमिक शाला अध्यक्ष मिलूपारा, प्रेम शंकर पटेल जी प्राथमिक शाला सिदारपारा ,फणींद्र गुप्ता जी प्राथमिक शाला खर्रा, दिलीप नायक जी, ओत राम सीदार, बेदराम चौहान सर, टेकराम चौधरी, लालपुर पंचायत सचिव ईया राम सिदार, राम दयाल पटेल,  पिंटू पटेल जी, पत्रकार साहू जी और सभी शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं गरिमामई उपस्थिति रही।




● आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला रायगढ़ तमनार तहसील संवाददाता बिरेन्द्र कुमार साहू की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें-  + 91-98261-49828,  +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828,  +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828,  +91-97541-49828





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post