महासमुंद। पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के तहत महासमुंद जिला के थाना क्षेत्र के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है इसका असर अब दिखने लगा है, लोग मोबाइल गुम जाने से CEIR पोर्टल का उपयोग करने लगे हैं इसी तत्वाधान में थाना खल्लारी में मोबाईल गुम रिपोर्ट CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई जिसे थाना खल्लारी द्वारा मोबाईल को ढुंढकर आज 23.01.2024 को मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल धारक द्वारा खल्लारी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया खल्लारी पुलिस लगातार इस प्रकार थाना स्तर पर ही पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले रिपोर्ट पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खल्लारी इन्द्रभूषण सिंह, सीसीटीएनएस ऑपरेटर आर. 613 केदार दीवान, आर. 326 नंदकुमार सिदार का विशेष योगदान रहा।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख आकाश चौहान की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828