छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - देश भक्ति के जुनून लेकर अपने जन्म भूमि भारत माता के लड़ले सपुत कंधे में जिम्मेदारी छोड़कर शाहिद हुऎ महेंद्र सिंह बागरी


शहडोल। वेदना से करहते नौ निहालो और परिवार जनों के कंधे में जिम्मेदारी छोड़कर शाहिद हुऎ महेंद्र सिंह बागरी देश भक्ति के जुनून लेकर अपने जन्म भूमि भारत माता के लड़ले सपुत सेवा के दौरान आज शाहिद हुआ..? उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के करण एक और सिपाही का बलिदान बेलगाम सत्ताधारियों के गुरुर में माफियों ने पानी फेरा भाजपा शासित विधानसभा क्षेत्र के थाना अंतरगत दुखत घटना से पुरे क्षेत्र में मातम फसरा गया अवैध रेत व्यव्यवसा को रोकने में प्रशासन पूर्णता असफल होने से माफिया के हौसले बुलंद कैलाश तिवारी  शहडोल।


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कहा है कि शहडोल में विगत एक दशक से ज्यादा समय से अवैध रेत कोयला के अवैध कार्यो को रोकने वाले विभागों के मिली भगत के कारण खुलेआम सभी की जानकारी में यह अवैध व्यवसाय जारी है जब कोई बड़ी घटना हो जाती है तो दिखावे  के लिए प्रशासन द्वारा कुछ कार्रवाई कर दी जाती है और कुछ दिनों बाद फिर से सब कुछ पहले जैसे चलने लग जाता है भाजपा नेता ने कहा है कि व्यवहरी क्षेत्र में ही विगत कुछ माह पूर्व पटवारी की हत्या कर दी गई थी। 


वह मामला अभी पूरी तरह से ठंडा ही नहीं हुआ की सहायक उप निरीक्षक बागड़ी को भी कर्तव्य परायण करते हुए शहीद होना पड़ा। भाजपा नेता ने कहा है कि सच तो यह है कि शहडोल संभाग अवैध कार्य करने वालों के लिए स्वर्ग के समान है। कोई भी अवैध कार्य हो कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है। जिनको रोक-टोक करना है वह लोग ही इसमें शामिल होकर अपना हिस्सा लेने लग जाते हैं। ऐसे में इसको रोकने का प्रयास करते हैं। तो माफिया उनको दु साहस ढंग से जवाब दे देता है।


भाजपा नेता ने कहा है कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों में संलग्न अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तथा जिला बदर कानून के तहत तत्काल की जाए। भाजपा नेता ने कहा है कि अवैध रेत का कारोबार इस समय सबसे सरल अवैध कारोबार है इस कारण से जिले भर में सैकड़ो अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस काम में लग गए हैं। संभाग मुख्यालय तक इससे अछूता नहीं है। खुलेआम यहां की जनता को मनमाने दरों पर रेत  खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। 


जहां पर सभी बड़े से बड़े अधिकारी रहते हैं जब संभाग मुख्यालय में यह हाल है तो ग्रामीण एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में क्या हाल होगा अंदाजा लगाया जा सकता है भाजपा नेता ने कहा है कि शहडोल जिले के समाचार पत्रों तथा मीडिया में अवैध कार्यों की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित होती रहती है लेकिन कोई भी कार्यवाही न होने के कारण इस प्रकार की हृदय  विदारक घटनाएं सामने आ रही हैं।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए मध्यप्रदेश जिला शहडोल, जिला ब्यूरो चीफ जयसिंह तनेजा की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने