अवैध चर्चों को हटाने के लिए व धर्म परिवर्तन किये लोगों की आरटीआई से लेंगे जानकारी...!!



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


बस्तर। अवैध चर्चों को हटाने के लिए व धर्म परिवर्तन किये लोगों की आरटीआई से लेंगे जानकारी, सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के मारेंगा निवासी पास्टर की मौत के बाद शव को कब्रिस्तान के दरभा के छिंदवाड़ा पंचायत स्थित आदिवासी मरघट में दफन के मामले को लेकर को छिंदवाड़ा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।


सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध चों को हटाने व धर्म परिवर्तित करने वालों को आरटीआई के द्वारा जानकारी लेने के लिए विशेष ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया। सुखराम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैटक में माननीय हाईकोर्ट में दिये गये आवेदन पर सुनवाई का इंतजार करने का निर्णय लिया गया है। वकीलों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार 4 नवम्बर तक सुनवाई होने की संभावना है।


वर्तमान में छिन्दवाड़ा क्षेत्र में 4 चर्च व दरभा क्षेत्र में अनेक अवैध चर्च संचालित हो रहे है, चर्चों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है, ग्राम प्रमुखों का कहना है की छिंदवाड़ा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन करने वालों का लगभग 22 परिवार है, चर्च की संख्या चार है। ग्रामसभा में प्रस्ताव पास किया है की चारों की बजाय एक चर्च पर्याप्त है। इसलिए अवैध चर्च हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।


ईसाई धर्म को मानने के बावजूद आदिवासी होने का भी लाभ ले रहे हैं। धर्मांतरित परिवार आदिवासी समुदाय के किसी भी नीति रीति को नहीं मानते है, और आदिवासी के नाम से शासकीय योजनाओं  का लाभ लिया जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे लोगों की संख्या कितनी है, आरटीआई के द्वारा जानकारी लेने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल शव दफनाने के मामले को लेकर 4 नवम्बर तक इंतजार करने का निर्णय लिया गया है। विशेष ग्राम सभा में छिंदावाड़ा के तीनो पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रमुखों समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post