आईएनसी 24 मीडिया उत्तरप्रदेश। कानपुर देहात रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तरप्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद कानपुर देहात सपा नेता हाजी फैजान खान जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कन्नौज लोकसभा सांसद अखिलेश यादव से की मुलाकात विधानसभा रसूलाबाद में आए दिन हो रही समस्याओं को लेकर कई बिंदुओं पर की विस्तार से चर्चा वहीं पर सियालदह से चलकर अजमेर राजस्थान को जाने वाली ट्रेन संख्या 12987/12988 को झींझक रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए दिया ज्ञापन सपा नेता हाजी फैजान खान ने बताया की सियालदह से चलकर अजमेर राजस्थान को जाने वाली ट्रेन झींझक रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो जाने से आसपास के गांव व कस्बे के लोगों को बालाजी अजमेर शरीफ जियारत को जाने वाले यात्री श्रद्धालुओं को आने जाने में जो बाधा उत्पन्न होती है।
उस पर विराम लग सके वह क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिल सके वहीं पर सियालदह से अजमेर राजस्थान को जाने वाली ट्रेन के ठहराव को लेकर दिए गए ज्ञापन के बारे में जब लोगों को पता चला तो लोगों में खुशी के करण लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान और सपा नेता हाजी फैजान खान जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात की बहुत तारीफ की कस्बा झींझक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को लेकर विधानसभा रसूलाबाद के रसूलाबाद तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन में सुंदरीकरण फर्नीचर टाइल्स आदि के लिए सांसद निधि से कार्य करवाने के लिए भी ज्ञापन दिया इस नेक काम को करवाने के लिए दिए गए ज्ञापनों का जब लोगों में पता चला तो उसके बाद कानपुर देहात के क्षेत्रीय व आस पास गांव व कस्बे के लोग अधिवक्ताओं के चेहरों पर आई खुशियों की लहर सभी लोगों ने मिलकर सपा नेताजी हाजी फैजान खान की सरहाना अच्छे और नेक कामों के लिए सभी लोगों ने मिलकर हाजी फैजान का धन्यवाद किया काम हो न हो वह अलग बात है लेकिन हमारे नेताओं को समय-समय पर जन समस्याओं को लेकर आवाज को उठाना चाहिए।