आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
रायपुर। तिल्दा नेवरा, तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के 22 गावों में 118 पुलिस मितान मित्र बनाये गए है, सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की तत्काल सहायता के लिए अब राहगीरों की भूमिका अहम होने जा रही है। सड़क सुरक्षा मितान नाम की इस योजना के तहत जिले में एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिले के सभी थानों के अंतर्गत सड़क किनारे आने वाले गांवों में पुलिस मितान नियुक्त किए जा रहे है. ये पुलिस मितान सड़क किनारे बसे गांवों के सामान्य नागरिक होंगे, जो सड़क दुर्घटना के समय सबसे पहले मौके पर पहुंचकर घायलों को मदद करेंगे साथ ही पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु सूचित करेंगे।
पुलिस मितान सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति का सहयोग करेंगे और इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाना और अस्पताल को देंगे। एम्बुलेंस सहायता की व्यवस्था करेंगे और जरूरत पड़ने पर डायल 108 और 112 जैसे आपातकालीन नंबरों का इस्तेमाल कर दुर्घटना की जानकारी संबंधित विभागों तक पहुंचाएंगे।
थाना प्रभारी सत्यम सिंह श्याम ने कहा की यह पहल न केवल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने में मदद करेगी बल्कि आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी. पुलिस मितान सड़क सुरक्षा मित्र स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. सड़क सुरक्षा मितान योजना जिला पुलिस की एक सशक्त सामाजिक पहल है। जो लोगों को जोड़कर सड़क सुरक्षा मितान से दुर्घटना में कमी लाना है।