दुर्ग - रायपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने जीएम ने किया निरीक्षण, अब और मीडिल लाईन में चल सकेंगी 130 KMPH से ट्रेन


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। दुर्ग रिपोर्टर - किशोर कुमार की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। दुर्ग, रायपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने जीएम ने किया निरीक्षण, अब और मीडिल लाईन में चल सकेंगी 130 KMPH से ट्रेन, प्रतीक चौहान रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को दुर्ग से रायपुर के बीच निरीक्षण किया।


इस दौरान रायपुर आने के बाद वे पुनः दुर्ग के लिए रवाना हुए और वहां से वे मीडिल लाईन में 130 KMPH की स्पीड से ट्रेन चलाए जाने वाले ट्रैक का निरीक्षण करेंगे, रायपुर से दुर्ग जाते वक्त उन्होंने अप लाईन में ये निरीक्षण किया।


दुर्ग रेलवे स्टेशन में उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों से विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि रायपुर रेल मंडल में वंदेभारत के अलावा जिन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगे हुए है उनकी स्पीड में इजाफा हुआ है, इस दौरान उन्होंने रेल सुरक्षा, परिचालन, स्टेशन रि-डेवलपमेंट, रखरखाव और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की, निरीक्षण में बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष, मुख्य अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक दयानंद सहित मंडल के शाखाधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


निरीक्षण की शुरुआत सुबह 9:30 बजे दुर्ग स्टेशन से हुई, महाप्रबंधक ने दुर्ग कोचिंग डिपो, मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री, रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, विस्तारित रनिंग रूम भवन का उद्घाटन, आरआरआई, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रि-डेवलपमेंट कार्य, चौथी रेलवे लाइन निर्माण, लॉबी, आरपीएफ पोस्ट, माइनर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग, ऑटो हट, ओएचई डिपो और अन्य बुनियादी ढांचे का गहन निरीक्षण किया।


दुर्ग कोचिंग डिपो में पिट लाइनों, कोचों की सफाई और उपकरणों के रखरखाव का जायजा लिया गया, मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री में चादर-कंबल की स्वच्छता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की सराहना की गई, रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई और रनिंग रूम में स्वच्छता, विश्राम व्यवस्था और सेफ्टी मानकों की जांच की गई, नवनिर्मित रनिंग रूम भवन का उद्घाटन भी किया गया, जिससे कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


निरीक्षण के दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल ने महाप्रबंधक से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की, भिलाई नगर और भिलाई पावर हाउस स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया और गुणवत्ता पर जोर दिया गया, भिलाई स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और संरक्षा की समीक्षा की गई, जहां विधायक डोमन लाल कोसरेवाड़ा ने भी यात्री सुविधाओं पर चर्चा की।

 





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने