सरायपाली। रायपुर से ओड़िसा जा रही यात्री बस डॉलफिन दुर्घटनाग्रस।
राष्ट्रीय राजमार्ग सरायपाली थाना क्षेत्र के खम्हरपाली डीपा बेरीयर के पास ग्राम भोथलडीह मे डॉलफिन बस दुर्घटनाग्रस्त रायपुर से ओड़िशा जा रही थी बस में करीब 40 लोग सवाार थे पाँच लोग घायल।
एक की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना के बाद घायलों को सरायपाली अस्पताल मे भर्ती कराया गया है बचाव कार्य में सरायपाली, सिघोंडा, पुलिस लगी रही आपको बता दें कि डॉलफिन कंपनी की बस बीते कुछ महीनों से लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828