छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - जिले के स्कूलों-आवासीय विद्यालयों में दी गई  गुड टच बैड टच की जानकारी


बीजापुर। 10 फरवरी 2023 कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी आवासीय विद्यालयों, पोटाकेबिनों, आश्रमों, स्कूलों में बाल संरक्षण, बाल अधिकार की जानकारी बताने के लिए निर्देशित किया गया निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक को निर्देशित करते हुए विकासखण्ड के सभी आवासीय विद्यालयों, पोटाकेबिनों, आश्रमों, स्कूलों  में टीम बनाकर बाल अधिकार कानून के बारे में वीडियो चलचित्र के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु टीम को भेजा जा रहा है। 


इस दौरान ग्राम पंचायत पुसनार के कन्या रेसीडेंसीयल स्कूल एवं आवापल्ली के स्वामी आत्मानंद स्कूल में टीम के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के साथ किए जाने वाले यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, यौन व्यवहार जैसे अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए सभी बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया जा रहा है साथ ही बच्चों को अपराध के संबंध में शिकायत कैसे करना चाहिए के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है। 

कि आप शिकायत बॉक्स शाला प्रबंधन समिति या जिस पर आपको विश्वास हो उस शिक्षकए दोस्त, माता-पिता से जानकारी दे सकते हो, चाईल्ड लाईन 1098 के माध्यम से भी एवं शिकायत सी-बॉक्स  के जरिए ऑनलाईन शिकायत किया जा सकता है इसके संबंध में बालक कल्याण समित किशोर न्याय बोर्ड में भी शिकायत की जा सकती है यह भी बच्चों को बताया गया किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के अंतर्गत आने वाले देखरेख एवं आवश्यकता वाले बालकों के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जिनके अंतर्गत आने वाले अनाथ, बेसहारा, घूमन्तू, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, गुमशुदा उन।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post