बीजापुर। 27 मार्च 2023- जिला चिकित्सालय बीजापुर में नेत्रसहायक अधिकारियों द्वारा अतिसंवेदनशील क्षेत्र से मोतियाबिंद मरीजों का सर्वे करके जिला चिकित्सालय लाकर मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराया जा रहा है अब तक अप्रैल 2022 से आज पर्यन्त तक 914 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया जा चुका है बीजापुर जिले का लक्ष्य 1000 ऑपरेशन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 914 मरीजों को उपलब्धि है बीजापुर में नेत्र चिकित्सक एवं नेत्र सहायक अधिकारी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
अंधत्व का सबसे बड़ा कारण मोतियाबिंद है जिसकी जानकारी के अभाव से मरीजों की रोशनी चली जाती है ग्लूकोमा सप्ताह 12 मार्च से 18 मार्च तक कुल 72 मरीजों का ऑपरेशन किया गया जिला चिकित्सालय में बाहर राज्य के मरीज भी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से भी मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है इस कार्य को सफलतापूर्वक करने में डॉ तरुण कवर नेत्र चिकित्सक सहायक नोडल मनीषा देवांगन एवं नेत्र सहायक अधिकारी अर्जुन प्रधान, साहिल्या गोनेट, प्रदीप हलदर, पवन कुरसाम, हीरा बेलगाया, प्रतिमा कश्यप का योगदान है इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मितानिनों का भी सराहनी योगदान रहा।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828