बीजापुर। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय जगदलपुर में शनिवार को लेम्प लाइटिंग सेरिमनी का आयोजन किया गया।जिसमे नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया।कॉलेज प्रचार्य स्वर्णलता पीटर के द्वारा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का विदिवत शुभारम्भ किया गया।
और सभी छात्राओं द्वरा केंडल जला कर शपत ग्रहण किया जिसमे छात्राओं ने मानव सेवा,दृढ़ता कर्तव्यनिस्टा और समर्पन की भावना रकने की सपथ ली।सपल कार्यक्रम में आद्यापिकाओ और छात्राओं का विशेष योगदान रहा शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय जगदलपुर आने वाले समय में अमिट छाप छोड़ेगा।और छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं में अपना विशेष योगदान प्राप्त करेगा।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सतीस मोरला की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828