बड़वानी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बड़वानी पुलिस के व्दारा अवैध हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई बायपास रोड बडवानी नर्मदा पुल के पास बडवानी पुलिस ने मुखबिर सुचना पर दो व्यक्तियों को अवैध रुप से हथियार ले जाते पकडा जो सोनीपत-हरियाणा के शातिर बदमाश थे।
अपराध क्रमांक - 925/23 धाराः- 25 (1) (क) 25 (1क) 25 (1क) 25 (1ख) (क), 25 (1ख) (ग) आयुध अधिनियम एवं 188भादवि अमन कुमार पिता पवन कुमार धानक उम्र 19 साल निवासी ग्राम मौहाना थाना मौहाना जिला सोनीपत हरियाणा के पास से जब्त किए हथियार 04 नग पिस्टल, 10 नग देशी कट्टे एवं 05 नग जिंदा राउण्ड कुल किमती 1,43,500/रुपए थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक अरूण मुजाल्दा का योगदान सराहनीय रहा है।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र भावसार की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828