छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - अल्ट्राटेक बैकुंठ हादसो का अड्डा बना



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, अल्ट्राटेक बैकुंठ हादसो का अड्डा बना, अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बैकुंठ में आए दिन हो रही घटनाएं को लेकर प्लांट लॉजिस्ट हेड सोमदत्त कटवार व प्लांट प्रबंधन मौन कल रात में एक ट्रेलर ने हवाई पट्टी के पास ठोकर मार दी और घसीट के गांव बहेसर तक ले गया। बीते रविवार को भी एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी और ट्रक को सीधे प्लांट की पार्किंग में ले आया।


जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए इस पर भी प्लांट लॉजिस्टिक हेड सोमदत्त कटवार मौन है व चैन की नींद सो रहे है क्या प्लांट वाले और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। अल्ट्राटेक बैकुंठ हादसों का अड्डा बन चुका है, लेकिन आखिर क्यो प्लांट प्रबंधक सोया हुआ है।


जिस रास्ते से प्लांट के बड़े बड़े ट्रेलर जाते है उसी रास्ते से स्कूल व महाविधायल के छात्र छात्राए भी जाते है और आस पास के ग्रामीण भी उसी रास्ते से जाते है, जिसमे कुंदरू, बैकुंठ, किरना, जलसो, नीनवा आदि इस घटना के बाद सभी ग्रामीण भी आक्रोश में आ गये है। ओर उनका कहना है अगर प्लांट वाले सेफ्टी का ध्यान नहीं देंगे तो वो सब मिल कर आंदोलन करेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने