आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, तिल्दा नेवरा में बनने जा रहे सामुदायिक भवन से जनता को मिलेगी काफी सुविधा सभी वार्डों में बनेंगे सामुदायिक भवन नगर पालिका अध्यक्ष की सक्रियता से नगर पालिका विकास की ओर अग्रसर, नगर पालिका परिषद तिल्दा के सभी वार्डो में बनने वाले सामुदायिक भवनों में दस लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्रथम भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम वार्ड क्र 02 ओवरब्रिज के पास सासाहोली में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष पलक विकास सुखवानी, भाजपा रायपुर ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल, भाजपा रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष राम पंजवानी, नगर पालिका सभापति ईश्वर यदु मण्डल अध्यक्ष मनोज निषाद, महामंत्री सौरभ जैन, पार्षद दिनेश साहू, राजकुमार गेंड्रे, अरविन्द वर्मा, नविन केशरवानीतथा विनोद नेताम पार्षद वार्ड 02 के साथ कार्यक्रम में ग्राम जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी गण, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, भारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।