जे. बी. इंटरनेशनल स्कूल के दो होनहार छात्र अर्पित मैती ने उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, जे. बी. इंटरनेशनल स्कूल के दो होनहार छात्र अर्पित मैती, पुत्र सुरेश कुमार मैती एवं अमन यादव, पुत्र अशोक यादव ने प्रतिष्ठित भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा आयोजित कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET-2025) उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया है।


दोनों छात्रों ने यह परीक्षा अपने पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। छात्रों ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई करते हुए ही इस प्रतियोगी परीक्षा हेतु नामांकन किया और जनवरी माह में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


CSEET परीक्षा एक प्रतिष्ठित एवं कठिन परीक्षा है, जिसे पास करना कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बिना किसी महंगी कोचिंग के, पहले ही प्रयास में CSEET परीक्षा में चयनित होना निःसंदेह ही छात्रों, शिक्षकों एवं परिवारजनों के लिए हर्ष एवं बधाई का विषय है। दोनों छात्रों ने यह परीक्षा पास कर CS Executive Program हेतु योग्यता हासिल कर ली है जो कंपनी सचिव बनने की दिशा में अगला चरण है।


जे. बी. इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता ऐरी एवं शिक्षकों ने छात्रों के माता पिता एवं उनके शिक्षकों को इस सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जे. बी. विद्यालय अपने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता रहा है, और आज इस विद्यालय से पढ़े हुए अनेक छात्र CA, MBBS जैसे प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके पूर्व जे. बी. विद्यालय के छात्र कुणाल वर्मा, अर्चित मैती एवं सृजन कोलंकर ने CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 97%, 94.8% एवं 94.2% अंक प्राप्त किए थे।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post