महासमुन्द पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम विभिन्न कम्पनी के मोबाईल रिकवर करा सौंपा मोबाईल धारको को

 


महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में विगत दिनों 102 नग गुम मोबाईल रिकवर कर धारको को वितरित किया गया था। इसी तारतम्य में कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत जिलें के नागरिकों के बच्चों की आॅनलाईन पढ़ाई बाधित न हो व लोगो को आर्थिक क्षति से बचाने हेतु गुम मोबाईल को पुनः ट्रेस किया गया,ताकि जल्द से जल्द मोबाइल धारको को उनका मोबाइल वापस दिलाया जा सके जिसमें से 25 नग गुम मोबाईल बरामद हुआ। यह सायबर सेल टीम की लगन एवं कठिन परिश्रम से गुम मोबाईलो को ट्रेक कर सरहदी जिला रायपुर, गरियाबद, बलौदाबाजार, धमतरी से रिकवर  करना सम्भव हो सका। जिसें आज दिनांक 08.04.22 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक सभागार में विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक, मेघा टेम्बुलकर अति0 पुलिस अधीक्षक, कल्पना वर्मा अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद के हाथो मोबाईल धारको को दिया गया। यह सम्पूर्ण कार्य पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत,रिजर्व इंस्पेक्टर नीतीश आर नायर, सउनि0 प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा, प्रआर. मिनेश सिंह धु्रव, आर0 चम्पलेश सिंह ठाकुर, रवि यादव, अजय जांगड़े, शुभम पाण्डेय, अभिषेक सिंह द्वारा की गई।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post