महासमुन्द मोबाईल दुकान में हुए चोरी का बड़ी खुलासा एक आरोपी सहित चार अपचारी बालक पुलिस के गिरफ्त में..


महासमुन्द। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 01.01.2022 को प्रार्थी धनश्याम मिर्धा पिता प्यारेलाल मिर्धा ग्राम मुनगासेर थाना बागबाहरा, महासमुन्द में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोबाईल दुकान में बीती रात में दुकान रेक में रखे 05 नग स्पीकर कीमति 1500/- रूपये, 10 नग वायरलेस हेडफोन, 02 नग की-पेड फोन आई-टेल कंपनी, 02 नग की-पेड फोन चाईना कंपनी, 01 नग सैंमसंग कम्पनी का जे2 मोबाईल, 02 नग रेडमीं4 एवं 4ए, 01 नग लावा कंपनी, 01 नग वीवो कंपनी, 01 नग सैंमसंग, 01 नग सैंमसंग जे1, 01 नग रियलमी वन तथा 03 नग पावर बैंके, 20 नग चार्जर हेडफोन, 10 नग बैटरी, 01 नग माइक्रोस्कोप कुल जुमला 47100/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा महासमुन्द में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला ने घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना बागबाहरा पुलिस व साइबर सेल टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। इसी दौरान टीम को  मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गांजर के संदेही भुनेश्वर धीवर द्वारा अपने पास रखे नया फोन एवं चार्जर आदि समान को बिक्री कर रहा है। मुखबिर के निशानदेही पर पुलिस टीम उक्त संदेही गांव में ही घेरराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम भुनेश्वर धीवर पिता शंकर लाल धीवर 18 वर्ष सा. वार्ड नं. 13 गांजर, बागबाहरा महासमुन्द का निवासी है। पूछताछ करने करने पर अपने पास एक सैंमसंग कंपनी का मोबाईल रखे मिला जिसे ग्राहक को बेचने की बात बताया जिससे कडाई से पूछताछ करने पर गांव के ही अपने 04 आपचारी बालक दोस्तों के साथ मिलकर एक राय होकर ग्राम मुनगासेर बाजार चैक के धनश्याम मोबाईल दुकान में जाकर ताला तोड कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी भुनेश्वर धीवर एवं 04 आपचारी बालक के कब्जे से 05 नग स्पीकर, 10 नग हेड फोन, 03 नग पावर बैंक, 20 नग चार्जर, 10 नग मोबाईल बैटरी, 02 नग मोबाईल, 03 नग स्वीकर कुल जुमला कीमति लगभग 50,000/- रूपये जप्त आरोपी के विरूध्द थाना बागबाहरा में धारा 457, 380 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0 अधिकारी (पु) महासमुंद कल्पना वर्मा अनु0अधिकारी (पु)बागबाहरा कपिल चन्द्रा के निर्देशन में थाना बागबाहरा प्रभारी निरीक्षक दीपेश जयसवाल,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत ,ए एस आई ललित चंद्रा,प्रकाश नंद,मिनेश धुर्व, वीरेन्द्र नेताम आदि एवं थाना बागबाहरा पुलिस टीम के द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने