छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर में भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत पुल पुलिया क्षतिग्रस्त लोगों को हो रही परेशानी।


बीजापुर। पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश सोमवार को थम गई. नदी -नालों में आई बाढ़ भी शांत होने लगी है. जलस्तर तेजी से घटने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन बाढ़ की वजह से गंगालूर को बीजापुर से जोड़ने वाली इकलौती सड़क पर बनी पोंजेर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है सीआरपीएफ कैम्प से सटे पोंजेर पुलिया के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से गंगालूर-चेरपाल की ओर से बीजापुर जाने वाली गाड़ियों की सुबह से कतार लगी हुई है, दूसरी तरफ बीजापुर से चेरपाल-गंगालूर जाने वाली गाड़ियों के भी पहिए थमे हुए हैं. ऐसी स्थिति में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गाड़ियों पर सवार लोग पैदल पुलिया को पार कर आगे सफर तय करने को मजबूर हैं. लोगों की परेशानी से बेजार प्रशासन ने अब तक पुलिस के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए कदम नहीं उठाया है।

बीजापुर को गंगालूर से जोड़ने वाली इस इकलौती सड़क पर एक ही बस चलती है, जो गंगालूर से बीजापुर होते हुए संभाग मुख्यालय को जोड़ती है. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा टैक्सियां रोजाना सवारी लेकर आना-जाना करती हैं. यही नहीं सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी इसी सड़क पर निर्भर है. इस सड़क पर लोगों की निर्भरता के बावजूद प्रशासन ने अब तक क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा पाया है।

● सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर ●




 

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post