छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर सक्रिय महिला ने हितग्राही को दिलाई पीएमजे बीमा योजना का लाभ


बीजापुर। बीजापुर 28 सितंबर 2022 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटपाल में सक्रिय महिला के रूप में कार्य करने वाली श्रीमती ज्योति मांझी अपने नाम के अनुरूप दूसरों के जीवन में उजियारा लाने का कार्य कर रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं चुंकि ज्योति की सक्रियता के चलते ईटपाल निवासी हरिराम नाईक को उनकी पत्नी स्व श्रीमती लच्छन देई नाईक के मरणोंपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की 2 लाख रूपये की बीमा राशि उनके खाते में प्राप्त हो गई है।

एनआरएलएम की प्रोफेसनल रिर्सोस पर्सन श्रीमती मंजू बंजारे बताती हैं कि स्व श्रीमती लच्छन देई नाईक  स्व सहायता समूह से जुड़कर कार्य कर रही थी हम लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया था कि 330 रुपए सालाना प्रीमियम (वर्तमान में 436 रू) का भुगतान करना होता है जिसके बाद 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा। यह गरीब परिवार के लिए अच्छी योजना है। 

सहमति उपरांत सक्रिय महिला की मदद से उनका फार्म भरकर बैंक में जमा करवाने में सहायता किये थे श्रीमती ज्योति मांझी ने बताया कि मृत्योपंरात ग्राम पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर, आधार कार्ड और पासबुक जिसमें बीमा प्रीमियम की राशि की कटौती की गई थी उसे बैंक में जमा करने में मदद की । हम लोगो ने जुलाई 2022 में क्लेम किया था और मात्र 2 माह अर्थात सितंबर 2022 को उनके पति  हरिराम नाईक के खाते में बीमा की राषि 2 लाख रूपये प्राप्त हो गए हरिराम नाईक का कहना है कि मुझे पता नहीं था कि मेरी पत्नी का बीमा हुआ है।

पी आर पी मैडम श्रीमती मंजू और सक्रिय महिला श्रीमती ज्योति की मदद और सहयोग से यह राशि मुझे प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हम जैसे गरीब परिवार के लिए एक अच्छी योजना है। मैं पीआरपी मैडम  ज्योति मैडम का सदा आभारी रहूंगा। सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी ने सक्रिय महिला श्रीमती ज्योति मांझी के इस कार्य  की प्रशंसा करते हुए इसी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।



आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला बीजापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post