छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज – सिहावा थाना छेत्र में दोस्त बना दोस्त का दुसमान क्रिकेट बैठ से मार-मार के की बेरहमी से हत्या, युवक की हत्या का हुवा खुलासा तो पुलिस रह गई हतप्रभ

 


सिहावा थाना क्षेत्र में बीते दिनों खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था, पुलिस ने इस मामले में हत्या का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार है। मिली जानकारी अनुसार हत्या पैसो की लेन देन को किया गया है
बता दें कि नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम मोदे निवासी ज्योतिप्रकाश साहू पेशे से ठेकेदार है। 1 सिंतबर से लापता था, इसके बाद 2 सिंतबर को सिहावा में शीतला मंदिर के पास उसका शव मिला। जनकारी के अनुसार युवक को बड़ी बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच कर रही थी जांच के दौरान सिहावा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर संदेह के आधार पर मृतक के दोस्त ग्राम सिरसिदा निवासी लोकेश टोन्ड्रे को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया। आरोपी ने बताया की मृतक को करीब 10 से 15 लाख रूपये देना था जिसे मृतक ज्योतिप्रकाश बार बार मांग रहा थ ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची थी।पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी लोकेश टोन्ड्रे अपने नाबालिग भाई और हत्या को अंजाम देने के लिए मुंगेली से अपने पहचान के अमर सिंग और प्रदीप सिंग को बुलाया था। उसके बाद बेसबाल एवं किक्रेट बैट से मार मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post