छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर विधायक मंडावी ने जनपदस्तर के विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक


बीजापुर। बीजापुर 16 सितम्बर 2022- आवापल्ली प्रवास के दौरान जनपद स्तर पर विकास कार्यों एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक करते हुए विधायक श्री मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मौसमी बीमारी के रोकथाम हेतु पामेड़, उसूर, बासागुड़ा, ईलमिड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी एमबीबीएस डाक्टर्स की उपलब्धता संबधी जानकारी ली। बीएमओ डॉ. विकास गवेल ने बताया एमबीबीएस डाक्टर्स सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त है। किन्तु बासागुड़ा और ईलमिड़ी में एम्बुलेंस चालू स्थिति में नहीं है। इसी पर विधायक  मंडावी ने नया एम्बुलेंस देने के निर्देश दिए। वहीं धरमारम में मोटर बोट प्रदाय करने को कहा। एसडीएम  बंजारे ने बताया वोट उपलब्ध है। स्थानीय युवा या राजीव युवा मितान के सदस्यों को प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है ताकि बोट का संचालन कर सके।


बीईओ उसूर को निर्देश देते हुए विधायक  मंडावी ने स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन का नियमित निरीक्षण कर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने एवं मध्यान भोजन मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त भोजन बच्चों को प्रदाय कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग में नामांतरण बटवारा, जाति प्रमाण पत्र की स्थिति का समीक्षा किया एवं पशु चिकित्सा, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने एवं प्रत्येक माह सामान्य सभा बैठक में मासिक समीक्षा करने और लोगों को अधिक से अधिक विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देेश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत  रवि कुमार साहू, एसडीएम उसूर मनोज बंजारे, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत  एसबी गौतम सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि उद्यानिकी, वन सहित विभिन्न विभागों के ब्लाकस्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


● सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post