छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर महिलाओं के लखपति बनने का रास्ता है - एसएचजी गरीबी उन्मूलन के लिए टीआरआईएफ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन


बीजापुर। बीजापुर 01अक्टूबर 2022 - अगर  महिलाएं समूह में रहकर मेहनत ,लगन और ईमानदारी से कार्य करें तो उनके परिवार को लखपति बनने के रास्ते आसान हो जाते है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है चुकीं जिले में जिला आजीविका संभावनाएं  मैपिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 और 29 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने कृषि , पशुपालन, कुटीर उघोग जैसे क्षेत्र में विस्तृत रूप से कार्ययोजना बनाने की बात कहते हुए जिन स्व सहायता समूहों के लेन देन नियमित है उन समूहों को चिन्हाकित कर उनके परिवार को आजीविका मूलक गतिविधि से जोड़ने की बात कही है। कार्यशाला में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने अधिक से अधिक एस एच जी के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

 यह कार्यशाला ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें फाउंडेशन की श्रीमती अनु सिंह और  पी पी आई ए फेलो  श्री सूरज सिंह ने कृषि, उधानिकी, मत्स्यपालन, पशु चिकित्सा सेवाएं, आदिवासी विकास शाखा,  रेशम विभाग, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला उद्योग केंद्र, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों से उनके विभाग में चल रही योजनाओं का विस्तृत अध्यन कर जिले में गरीब परिवार को शासकीय योजनाओं से जोड़कर लखपति परिवार की श्रेणी में लाने के लिए संभावनाएं तलाश कर कार्ययोजना बनाने की रणनीति पर कार्य  किया। 


इस कार्यशाला में विभागीय जिला अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी के अलावा जमीनी स्तर के अमले भी शामिल हुए। जिन्होंने साथ मिलकर जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की रणनीति तैयार की।  इस कार्ययोजना की बदौलत आने वाले दिनों में गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक ठोस कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला बीजापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●


आवश्यकता है आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में संवाददाता एवं न्यूज़ एंकर की इच्छुक आवेदक इन नम्बरों पर संपर्क करें-
+91 98261-49828,  +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें-  +91 98261-49828,  +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव के लिए संपर्क करें-  +91 98261-49828,  +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post