महासमुंद। 8 नवंबर 2022 छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022 -23 के महासमुंद विकासखंड स्तर के अंतिम दिन में खिलाड़ियों में काफ़ी जोश और उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों ने लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो,रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में अपनी उत्कृष्ठ प्रतिभा का पूरी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन किया।
खेल का आयोजन इस माह की 4 तारीख़ से ज़िला मुख्यालय महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्भाचार्य महाविद्यालय ;मिनी स्टेडियम में हो रहा था। ज़िले में चौथा और अंतिम चरण जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित होगा। इसके बाद यहां के विजेता संभाग स्तर पर 05 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर छठवां स्तर का छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 28 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सभी वर्ग के लोगों का पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं का तीसरा चरण 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ज़िले के विकासखण्ड/ नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजित की जा रही है । विजेता जिला स्तर में अपना प्रदर्शन करेंगे।
आधुनिक परिवेश में काल के ग्रास बनते जा रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे पारंपरिक खेलों को और खेलकूद प्रतियोगिता का पूरे छत्तीसगढ़ में जबरदस्त उत्साह है। तीज त्यौहारए लोक संस्कृति, लोक कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते 6 अक्टूबर को राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम से की।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति -रिवाजों से है। इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। खेलों को चिरस्थायी रखनेए आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई है।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828