छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिले भर से चयनित होकर 8 सौ से अधिक महिला-पुरूष खिलाड़ी हुए शामिल


बीजापुर। 23 नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़ शासन के विशेष पहल पर पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश भर में हो रहा है। जिला बीजापुर में 23 एवं 24 नवंबर तक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टैडियम में शुभारंभ हो गया है मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजगीत के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 


प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तत्पश्चात खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने के इस अभिनव पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले भर से चयनित होकर आए खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए निर्णायकों के दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की। 


विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, कृषक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे ने नियम अनुशासन एवं खेल भावना से खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई जिला खेल अधिकारी  फागेश सिंहा ने बताया जिले भर में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तर का आयोजन चौथे चरण पर हो रहा है। 


सबसे पहले राजीव युवा मितान द्वारा क्लस्टर स्तर पर उसके बाद जोन स्तर पर, फिर विकासखण्ड स्तर पर अब जिला स्तर पर आयोजन हो रहा है जिसमें 3 वर्गों में प्रतिभागी महिला एवं पुरूष शामिल हैं, सभी स्तर पर 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ राज्य के विलुप्त होते 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है जिसमें एकल एवं सामूहिक खेल शामिल है गिल्ली डंडा, भौरा, बाटी, बिल्लस, पिट्ठूल, गेड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, रिलेरेस, लंबी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक जैसे प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस गरिमामयी आयोजन पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य इम्तियाज खान, जिला पंचायत सदस्य  पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष  बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर  पवन कुमार प्रेमी, उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, खेल शिक्षक, खिलाड़ियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर जिला ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post