महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - कलेक्टर की अध्यक्षता मैं समय-सीमा की बैठक


महासमुंद। 15 नवंबर 2022 महासमुंद ज़िले के राजस्व मामलों के शीघ्र निराकरण के लिए ज़िले के विकासखंडों, ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे राजस्व शिविर के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है यह शिविर लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निरंतर जारी रहे इसे लेकर आमजन, ग्रामीणों में उत्साह और संतोष का माहौल है। 

इससे आमजनता का शासन व राजस्व के प्रति और भरोसा बढ़ने लगा है ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण हो रहा है फसल बीमा योजना अंतर्गत राज्य में प्रतिवर्ष फसल कटाई प्रयोग किया जाता है।इसे अच्छे से करायें उक्त बातें आज समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने अधिकारियों को कही। 

धान उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारी सतत निरीक्षण करते रहे अवैध धान परिवहन पर तुरंत कार्रवाई करें धान बेचने आए किसानों को कोई दिक़्क़त या समस्या का सामना न करना पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने अब तक ख़रीदे गये धान और बारदाने की जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि किसान योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने किसानों के लिए ई.केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया लेकिन बहुत से किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई इसके अभाव में पैसा किसानों के खाते में न आने का यह सबसे बड़ा कारण है उन्होंने कृषि अधिकारी को ऐसे किसानों जिन्होंने अगर ई-केवाईसी नहीं कराई है वह ई-केवाईसी करालेंं।

निलेश कुमार क्षीरसागर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि महासमुंद जिले के दूरस्थ अंचलों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में भी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें इसका व्यापक प्रचार. प्रस्ताव किया जाए यह योजना लोगों के बेहतर स्वास्थ्य से जुड़ी है बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के और बेहतर सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें ताकि इनका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सकें। 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कर लक्ष्य समय पर पूरा करें कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहीं लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करें उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों से नामांतरणए बंटवाराए सीमांकन, वन अधिकार पत्र, भू.अर्जन, राजस्व वसूली सहित आम ग्रामीणों से जुड़े राजस्व प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली नगरीय क्षेत्र में नजूल पट्टे की शासकीय भूमि का इच्छुक पात्र हितग्राहियों को गाइड लाइन अनुसार मालिकाना हक़ देने पर ज़ोर दिया उन्होंने कहा कि अधिकारी अन्य कार्यों के साथ अपने मूल काम पर भी विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण समय.सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों को विभन्न योजनाओं एवं सेवाओं के माध्यम से समय.सीमा में लोगों को लाभ दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही पीएम पोर्टलए जनशिकायत पीजीएमए मुख्यमंत्री जन शिकायत सहित कलेक्टर जन जनचौपाल में आने वाले प्रकरणों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करें बैठक मेें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक, अपर कलेक्टर  दुर्गेश वर्मा, ओ.पी. कौसरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर. बंजारे, एसडीएम उमेश साहू सहित डिप्टी कलेक्टर व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post