महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - कलेक्टर ने ली धान खरीदी नोडल अधिकारियों की बैठक


महासमुंद। 14/11/2022 कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2022-23 समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी की गुणवत्ता के संबंध में जिले उपार्जन केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में थी धान की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी संबंधी ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि धान बेचने आए किसानों को उपार्जन केंद्र में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख़्याल रखा जाए साफ़-सफ़ाई पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकिए वह खुशी खुशी धान बिक्री कर सके सभी उपकरण जैसे नमी मापांक यन्त्र, बारदाना,काँटा बाँट,भंडार लिमिट आदि सभी चीज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकताओं में है धान खरीदी के लिए यदि उपार्जन केंद्र में कहीं कोई और बेहतर व्यवस्था करनी होए तो इसे तत्काल करें कोई कमी पाये जाने पर उसे दूर करें संबंधित अधिकारी ज़िले में बनाये गए तीन नवीन धान उपार्जन केंद्र की समुचित कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रभारी प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। 

जिसकी देखरेख में धान की खरीदी हो रही है उन्होंने नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ सकारात्मक सहयोग करें और सुचारू रूप से धान खरीदी की व्यवस्था में अपना योगदान दें क्षीरसागर ने स्पष्ट  रूप से कहा कि किसी भी दशा में धान खरीदी में कोई बाधा उत्पन्न ना होए इसके लिए सतर्क रहे अवैध धान परिवहन पर सख़्त कार्रवाई करें धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर सिंह ने बैठक में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि वह अपने.अपने अनुभाग के अंतर्गत एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर धान खरीदी केंद्र में पैनी नजर रखें और सतत मॉनिटरिंग करें प्रत्येक सप्ताह शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा धान खरीदी की व्यवस्थाए खरीदे गए धान की मॉनिटरिंग करेंगे उपार्जन केंद्रों में साफ.सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे और गंदगी किसी भी दशा में ना रहे। 

उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में अलग से फड़ बनाने की आवश्यकता हो वहां शीघ्र ही फड़ का निर्माण कर लिया जाए उन्होंने कहा कि धान खरीदी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है अभी धान की आवक में कमी है आने वाले समय में धान की आवक बढ़ेगीए इसे ध्यान में रखते हुए आपकी जिम्मेदारी और महत्व और बढ़ जाएगी।

इसे ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी के साथ धान खरीदी के कार्य में अपना योगदान दें।कलेक्टर ने दो दिन के भीतर काटे गए टोकन और खरीदे गए धान की भी जानकारी ली कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों को धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में बुलाया गया हैए उससे धान की खरीदी उसी दिन हो जाएए किसी भी दशा में कोई भी किसान बिना धान बेचेए वापस ना हो इसका विशेष ध्यान रखें इस अवसर पर अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमारए एसडीएम  उमेश साहू, जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post