महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - खल्लारी मृतक रामकुमार दीवान के हत्या का खुलासा पत्नी ही निकली प्रकरण की मुख्य आरोपी


महासमुंद। 25/09/2022 को अस्पताल मेमो द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तमोरा का रहने वाला रामकुमार दीवान पिता स्व. लिखन सिंग दीवान उम्र 55 वर्ष सा. तमोरा थाना खल्लारी की मृत्यु हो गई है जिसके शरीर मे गहरे चोट है जिसपर थाना खल्लारी में मर्ग क्रमांक 49/22 दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया जाॅच उपरान्त यह बात सामने आई कि मध्य रात्रि में मृतक रामकुुमार दीवान की पत्नि ने मोबाईल से अपने परिजनों को सूचना दिया। 

कि मृतक रामकुमार का तबियत खराब है उसका शरीर अपने आप फट रहा है खून निकल रहा है जब पड़ोसी और परिजन जाकर देखे तो रामकुमार दीवान अपने घर के परछी बिस्तर में लहु लुहान हालत में पडा था जिसके बांये गाल, बांये सीना, बांये हाथ की कलाई, बांये की हाथ भुजा, तथा बांये हाथ की हथेली में चोट था जिसे जिला अस्पताल महासमुन्द में ईलाज वास्ते मृतक रामकुमार दीवान को लेकर गये जो डाक्टर साहब द्वारा चेक कर धारदार हथियार से वार के कारण हत्या होना लेख किया गया है।

जिस पर थाना खल्लारी में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 153/22 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया अधीक्षक महासमुन्द महोदय द्वारा चार टीम का गठन किया गया जिसमें टीम 01 का निरीक्षक आशोक वैष्णव थाना प्रभारी खल्लारी, टीम 02 का उनि0 संजय राजपूत प्रभारी सायबर सेल , टीम का 03 सउनि प्रकाश नंद टीम 04 का सउनि0 ललित चन्द्रा द्वारा अलग-अलग कार्यो में लगाया गया। 

सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया एवं पुलिस टीम के द्वारा मृतक के मृत्यु के संबंध में मृतक के पत्नि द्वारा घटना दिनांक मृतक का शरीर फट जाने से मृत्यु होना बताई जिससे पुलिस टीम को मृतक के पत्नि पर पर्याप्त संदेह व्याप्त होने पर पुलिस टीम के द्वारा पुनः मृतक के पत्नि से पूछताछ किया गया। 

पूछताछ पर मृतक पत्नि के द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया पुलिस की टीम द्वारा मृतक की पत्नि भुनेश्वरी दीवान से सख्ती ,से पूछताछ किया गया जो पुलिस पुछताछ में टीक नही सकी और अपराध स्वीकार कर बताई कि उसकी 08 माह पुत्री है और और जब से दोनों की शादी हुई है तब से इनके बीच वाद विवाद होता रहता था और अन्य निजी कारणों को लेकर भी इनके आपस मे टकराव था घटना दिनांक के रात्रि को दोनों के बीच पुनः आपस मे बहस बाजी हुई जिससे मृतक को उसने बिस्तर में धक्का दे कर गिरा दिया। 

तथा बाजू कमरे में जाकर सिलाई मशीन की कैंची को लाकर जोर जोर से सिने में गले मे मारा और 3-4 बार शरीर के अन्य जगहों में ताबड तोड कैंची मार कर हत्या करना स्वीकार की और कैंची को पानी से धोकर उसी कमरे में छुपाकर रख देना बताई इसका पति मृतक रामकुमार दीवान उस समय जिन्दा था घटना कर भयभीत हो जाना अपने किये हुये कर्म पर पश्चताप करने लगी ऐसा करते उसे 30 मिनट लगभग हो गया तभी दूसरे कमरे में सो रहे उनके नौकर गेन्दू भी उठ गया तब तक रामकुमार दीवान अचेत हो गया था।

फिर भुनेस्वरी अन्य परिजनों को बुलाई और सभी को की इनका शरीर फट रहा है और तबीयत खराब होने कि झुठी बात फैलाई और लोगों को गुमराह की। आरोपिया भुनेश्वरी दीवान पति रामकुमार दीवान उम्र 25 वर्ष सा. तमोरा के विरूध्द अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपिया को गिरफ्तार कर तथा घटना में प्रयुक्त कैंची को जप्त कर थाना खल्लारी में आरोपियां के विरूध्द थाना खल्लारी में धारा 302 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post