छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर ग्रामीणों को मिले दो तेंदुए तीन दिनों की खोजबीन के बाद भी नहीं मिली मादा तेंदुआ जंगल सफारी में किया गया शिफ्ट


बीजापुर। पिछले दिनों ग्रामीणों को जिले के मद्देड बफर रेंज के याप्ला की पहाड़ियों में तेंदुए के दो शावक मिले ग्रामीणों ने इन शावकों को वन विभाग को सौंप दिया था हालांकि, इंद्रवती टाइगर रिजर्व की टीम ने शावकों को मां से दोबारा मिलाने के लिए उन्हें वापस उसी स्थान पर लेकर गए, जहां शावक पाए गए थे तेन्दुए मूल रूप से पूरे अफ़्रीका और दक्षिण एशिया में रहते आए हैं लेकिन अब तेन्दुओं की बहुत सी उपप्रजातियाँ, विशेषकर एशिया में, विलुप्ती के कगार पर हैं अन्य बड़ी बिल्लियों की तुलना में तेन्दुए सबसे बड़े क्षेत्रों में रहते हैं।


और इस कारण इनकी बहुत सी उपप्रजातियाँ पाई जाती हैं। लेकिन एशिया में इनकी कई उपप्रजातियाॅ लुप्त हो चुकी है जैसे होंग कोंग, लीबिया, ट्यूनीसिया, कुवैत, सिंगापूर और मोररको जो बहुत चिंताजनक है तेन्दुए विभिन्न पर्यावरणों में रहते हैं  वर्षावन, वन, पर्वत और सवाना ऐसे ही छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जंगलों में भी कई बार तेंदुए देखे गए हैं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रायपुर जंगल सफारी में किया गया शिफ्ट इसके बाद आईटीआर की टीम ने मादा तेंदुए को ट्रेस करने का बहुत प्रयास किया। टीम ने तेंदुए के शावकों को अपने संरक्षण में लेते हुए वापस रेंज आफिस ले गई। 

यहां वाइल्ड लाइफ के नियमानुसार शावकों का वजन किया गया और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रायपुर जंगल सफारी शिफ्ट किए जाने की जानकारी मिली है।तीन से चार दिन के हैं शावक बताया जा रहा है कि इन शावकों की उम्र महज तीन से चार दिन की है वहीं, दूसरी ओर शावकों को छोड़कर गई मादा तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल रहा है ऐसे में आईटीआर स्टाफ भी काफी परेशान है। 

पूरी टीम मादा शावक का लोकेशन ढूंढने की कोशिश कर रही है डीएफओ आईटीआर गणवीर धमशील ने बताया की शावकों माँ से दोबारा मिलाने उन्हें वापस उसी स्थान पर लेकर गए थे, जहां शावक पाए गए थे तीन दिनों के प्रयास के बाद भी मादा तेंदुआ शावकों के इर्द - गिर्द भी नजर नही आई आईटीआर की टीम की तरफ से मादा तेंदुए को ट्रेस करने काफी कोशिश की गई जिसके बाद शावकों को टीम ने अपने संरक्षण में लेते हुए वापस रेंज आफिस लेकर पहुंची वाइल्ड लाइफ के नियमानुसार शावकों का वजन किया गया। 

और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रायपुर जंगल सफारी शिफ्ट कर दिया गया है शावको की उम्र महज सप्ताह भर की बताई गई है, वही दूसरी ओर शावकों को छोड़कर गई मादा तेंदुए का कोई सुराग नही मिलने से आईटीआर स्टाफ भी परेशान है उसका लोकेशन हासिल करने की कोशिश की जा रही है।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर जिला ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post