महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - भोरिंग में रोको और टोको जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजित


महासमुंद। 11 नवंबर 2022 जिले में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित 5 संकल्प "स्वस्थ आज और कल" के तहत ग्राम पंचायत भोरिंग में रोको और टोको जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अभियान से राष्ट्रीय सेवा योजना जुड़े विद्यार्थी शामिल थे। 

मुख्य अतिथि सीईओ,जिला पंचायत एस.आलोक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोर- किशोरियों और ग्राम वासियों मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि ज़िले में ज़िला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से पांच संकल्प जागरूकता कार्यक्रम सभी जगहों पर किया जा रहा है। 

आपकी जागरूकता का प्रतिफल यह है कि हम सब ख़ासकर ग्रामीण जन पहले से और अधिक जागरूक हो रहे हैं । हम अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रहे है। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोर-किशोरियों और स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री सुधाकर बोदले जी ने 5 संकल्प के सभी पांच बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा देश का स्वास्थ्य नवजात के बेहतर पोषण संरक्षण पर टिका है, जिसे जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।

इस कार्यक्रम में पंचायत के महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व मितानिन उपस्थित रहे कार्यक्रम को पूर्ण रूप से आयोजित करने वाले स्वयंसेवकों में दिनेश साहू ,भूपेश साहू , नीलकंठ पटेल, डिगेश्वर साहू , डिगेश्वर यादव ,पोखन साहू ,सुधा साहू ,प्रभा धीवर , अरुणा सोनवानी , नूरी खान नम्रता साहू, चंद्रभामा, लक्ष्मी साहू, वीना साहू शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला अधिकारी,  समीर पांडे , सुधाकर बोदले, परियोजना अधिकारी सीडीपीओ शकुंतला चंकरावती, यूनिसेफ कंसलटेंट अभिषेक त्रिपाठी, नेहरू युवा केंद्र से जिला अधिकारी श्री अदनान पाल व पंचायत के प्रमुख सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, सहित विद्यार्थी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post