महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - कलेक्टर ने की किसानों से गौठानों में पैरादान करने की अपील


महासमुंद। 22 नवंबर 2022 जिलें में किसानो से धान उपार्जन किये जाने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है किसान से धान का ख़रीदी सुगमता पूर्वक उपार्जन केंद्रो में कर रहे है अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज तक 35 हज़ार किसानों से 13.35 लाख क्विंटल का धान उपार्जन किया जा चुका है धान का उठाव भी तेज़ी से हो रहा है। 

जिसकी राशि का भुगतान भी किसानो को आनलाईन माध्यम से किया जा रहा है उक्त जानकारी कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को आज समय सीमा की बैठक में दी गयी कलेक्टर क्षीरसागर ने पशुओं में लम्पी स्किन डिसीज संक्रमण में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए साथ ही इस रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक उपाय करनेको कहा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत,अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान फसल की कटाई में तेज़ी आ रही है जिन क्षेत्रों में धान के बाद रबी फसल लिया जाता है वहाँ किसान धान कटाई के बाद खेत में पड़े पराली को जला देते है इसके संबंध में किसानों को भ्रम है कि पराली जलाने के बाद अवशेष (राख) से खेत को खाद मिलेगा तथा खेत साफ हो जाएगाए लेकिन यह सोचना गलत हैए क्योंकि पराली जलाने से भूमि की उपजाऊ क्षमता तथा लाभदायक कीट भी खत्म हो जाती है कलेक्टर ने ज़िले की सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करने पर बल दिया उन्होंने किसानों से पैरादान करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि अधिक पैरादान करने वाले किसानों को मुख्यमंत्री के महासमुंद के आने पर उनके हाथों से सम्मानित भी कराया जाएगा जिले में नवीन धान उपार्जन केंद्रों की संख्या बढ़कर 160 हो गयी है सभी उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन आनलाइन एप्प के माध्यम से कर लिया गया जाए क्षीरसागर ने धान के सुरक्षित रखरखाव एवं उठाव के निर्देश दिए उन्होंने बारदाने आदि की जानकारी ली। 

प्रत्येक स्टेक में धान का बारदाना और स्टेक की मात्रा का बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को धान उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन अनिवार्यतः शासन के दिशा-निर्देश अनुरूप किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर सख्ती से रोक लगाई जाए इस तरह के मामला संज्ञान में आने पर संबंधित तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को तत्काल जानकारी देंवे साथ ही आवश्यकता पड़ने पर मुझे भी अवगत करा सकते हैं। 

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों में अतिरिक्त निगरानी करने की आवश्यकता है उन्होंने अन्य राज्यों और कोचियों द्वारा लाए जाने वाले धान पर निगरानी रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि बाहर से धान खपाने की जानकारी मिलती है तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाए।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post