महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार


महासमुंद। सिंघोड़ा मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी एवं नगदी रखकर आ रहा है जो मशरूका चोरी का होना संभावित है सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की पहुचकर संदिग्ध वाहन की इंतजार कर व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी ओडिसा की तरफ से एक रेनाल्ड कार क्रमांक OD 33 AF 3377  तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी। 


उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया कार में दो व्यक्ति बैठे मिले ड्राईवर सीट पर बैंक व्यक्ति ने अपना नाम हरिशंकर जोशी पिता नारायण जोशी उम्र 35 वर्ष सा. सोनपुर वार्ड नं0 12 थाना सोनपुर जिला सेनपुर उड़िसा, पीछे सीट पर बैंठे व्यक्ति गौतम गोविंद पात्र पिता गौरीशंकर पात्र उम्र 42 वर्ष सा. सोनपुर थाना सोनपुर जिला सेनपुर उड़िसा एवं निलांचल साहू पिता सोना साहू उम्र 25 वर्ष सा0 खेगडिया मुंडा थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उड़िसा होना बतायें। 


उक्त व्यक्तियों से कहा से आना व जाना एवं वाहन में क्या रखे होने संबंधित पूछताछ करने पर टाल-मटोल कर सही से जवाब नही दे रहे थे। संदिग्धो का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बैंग में रखा हुआ चांदी का पुराना जेवरात मिला जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी वजनी 12.670 किलोग्राम का आभूषण रखे मिला। उक्त मशरूका के संबंध में पूछताछ कर नगदी रकम व चांदी की जवेरात रखने सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया।  

तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया चांदी की जेवरात व नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी का आभूषण वजनी करीबन 12.670 किलोग्राम कीमती करीबन 3,60,000/- रूपये, वाहन रेवाल्ड काईगर कार क्र0 OD 33 AF 3377  कीमती करीबन 5,00,000 रूपये जुमला कीमती 8,60,000 रूपयें को जप्त कर थाना सिंघोडा में इस्तागाशा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1+4) जा.फौ., धारा 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट 


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post