महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - नाबालिक प्रेमिका अपने अन्य प्रेमी के साथ हत्या को दिया अंजाम


महासमुन्द। बेमचा 26.01.2023 को सूचक विनोद कुमार सेन द्वारा सूचना दिया की उसका चचेरा भाई संतोष से, बेमचा मौली भाठा आमा बगीचा में मृत अवस्था में पडा है सूचना पर तत्काल थाना महासमुन्द की टीम मौके पर पहुचा जहाॅ भाई संतोष मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसपर मर्ग क्रमांक 17/23 कर जांच विवेचना में लिया गया पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण एवं शव पंचनामा पर मृतक के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान एवं गले में बेल्ट कसा हुआ मिला मृतक संतोष सेन के शव को देखने पर प्रथमदृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रहा था।

उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मृतक का  पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया है पीएम की रिपोर्ट एवं मर्ग जांच के आधार पर थाना महासमुन्द में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 41/23 धारा 302 भादवी0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया थाना महासमुन्द टीम द्वारा मृतक संतोष सेन से जुडी हुई छोटी से छोटी जानकारी जैसे परिवार वाद-विवाद, भूमि बटवारा एवं प्रेम प्रसंग आदि की जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया। 

टीम को यह जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतक संतोष सेन ऊर्फ भीम सेन का गांव की ही एक नाबालिक लडकी के साथ प्रेम संबंध था मृृतक व लड़की आपस में मिलना जुलना एवं बातचीत करते थे पुलिस टीम को ही भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक लडकी का मृतक के अलावा एक अन्य लडके घना राम यादव पिता रामजी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लाफिन कला के साथ भी प्रेम संबंध है टीम द्वारा संदेह के आधार घनाराम यादव एवं मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया गया, जो ईधार-उधर की बाते बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। 

टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया और बताये कि दिनांक 25.01.2023 को मृतक संतोष सेन की नाबालिक प्रेमिका अपने नये प्रेमी घनाराम के साथ घूमने को लिये भीमखोज खल्लारी मंदिर गयी थी वहां से वापस आयी तो मृतक अपनी नाबालिक प्रेमिका को फोन लगा कर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका ग्राम बेमचा के आम बगीचा के पास मिलने गयी मिलने पर नाबालिक प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार बार फोन लगाने पर नही उठाने की बात को लेकर झगडा झंझट हुआ जिसमें मृतक ने लडकी का फोन तोड दिया। 

बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक अपना एक फोन प्रेमिका को दे दिया उसके पश्चात रात में मृतक अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका पुनः मिलने गयी जहां मृतक अपनी प्रेमिका को किससे फोन पर बात करती हो बोला और इसी बात पर दोनों में फिर से बहस हुआ और मृतक अपनी प्रेमिका से बोला कि उस लडके को बुलाओं जिससे तुम बात करती हो, मृतक के बोलने पर उसकी नाबालिक प्रेमिका ने अपने दुसरे प्रेमी घनाराम यादव को फोन करके बुलाया जब घनाराम घटना स्थल पहुंचा

तो तीनों के बीच में झगडा विवाद मारपीट हुआ उसी दौरान आरोपी घनाराम यादव एवं उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष सेन की गला घोट कर हत्या कर दिये फिर आरोपी घनाराम यादव और उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के मृत शरीर को बरगद पेड के नीचे रख दिये जिससे यह प्रतीत हो सके की मृतक की मृत्यु फांसी लगाकर हुई है टीम द्वारा प्रकरण के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन एवं विधि से संघर्षरत बालिका से एक मोबाईल फोन जप्त किया  गया


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post