छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - नरेगा का भुगतान आधार से करवाने उमड़ रहे श्रमिक प्रशासनिक तंत्र गांव-गांव दौरा कर शिविर में सिस्टम के फायदे से अवगत करा रहे है


बीजापुर। 24 फरवरी 2023- गांधी नरेगा के अंतर्गत श्रमिकों के मजदूरी भुगतान आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम से होने के बाद जिले की ग्राम पंचायतों में इससे संबंधित जानकारी हितग्राहियों के पहुंचाने एवं मनरेगा की मजदूरी भुगतान की राशि मनरेगा श्रमिकों के खाते में प्राप्त हो इसके लिए आधार कार्ड की छायाप्रति संग्रह हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है

कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा की पहल से जाबकार्डधारी परिवारों तक सही सही जानकारी पहुंचाने के उद्वेश्य से एवं आधार वेरीफिकेशन कार्य को गति देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने जिला स्तर से सहायक परियोजना अधिकारी पीआर साहू, नारायण बंजारे, मनीष सोनवानी एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जनपद पंचायतवार दल का गठन किया है जिसके असर यह हुआ कि जिला स्तर के प्रशासनिक अमले आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के संबंध में चारो जनपद की ग्राम पंचायतों में इससे मनरेगा मजदूरों को होने वाले फायदे को बता रहे हैं।

मजदूरी राशि का समय पर आधार के आधार पर भुगतान की जानकारी मिलते ही श्रमिकों का जमावड़ा आधार वेरिफिकेशन के लिए जुट रहा है गुरुवार को  जनपद पंचायत भोपालपटनम में ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की साप्ताहिक बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारे द्वारा समीक्षा एवं निर्देश दिए गए ग्राम पंचायत पामगल में जनपद सीईओ भोपालपटनम बीआर गौतम द्वारा आधार सीडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया वहीं  ग्राम पंचायत अंगमपल्ली में 75 आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए संकलित किए गए जिनका निरीक्षण कर एपीओ बंजारे द्वारा मनरेगा के भुग।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post