छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - टीबी मुक्त बीजापुर की ओर बढ़ते कदम


बीजापुर। 03 मार्च 2023- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत शासन (2025) एवं छत्तीसगढ़ शासन (2023) क्षय मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान रखते हुए जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र बीजापुर शासन की महत्वकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ राज्य बस्तर का बीजापुर जिला अति पिछड़ा एवं संवेदनशील होने के बावजूद उत्कृष्ट कार्य करते हुए, राज्य क्षय कार्यालय 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक के वार्षिक रिपोर्ट (कुल 09 इंडिकेटर) के अनुसार (अब तक) कुल 100 अंकों में से 86.58 अंक प्राप्त कर राज्य के जिलेवार रैंकिंग में जिला बीजापुर पुनः 2020 में भी प्रथम स्थान पर रहा पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला बीजापुर को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किया है। 

गत वर्ष 2022-23 में जिला बीजापुर से 600 नये टीबी मरीज खोजने का लक्ष्य रखा गया था, जिला बीजापुर के टीबी संदेहास्पद मरीजों का कुल 12 डी.एम.सी.में से माईक्रोस्कोप एवं ट्रूनॉट जांच 2097 सहित जिला अस्पताल बीजापुर में 719 सीबीनॉट जांच कर 552 नये टीबी मरीजों को खोजा गया, जहां आज दिनांक तक 315 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर टीबी मुक्त हो चुके हैं क्षय (टी.बी.) रोग का समय पर जांच एवं पूर्ण ईलाज होने पर क्षय रोग पर जीत आसान है, इसका जांच एवं ईलाज शासन के द्वारा समस्त शासकीय अस्पतालों में पूर्णतः निःशुल्क है। 

साथ ही क्षय रोग के मरीजों को शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में राशि  750.00 एवं पोषण आहार के रूप में प्रति माह राशि 500.00 रू. बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाता है,साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला बीजापुर में वर्तमान में कुल 52 निक्षय मित्रों द्वारा टी.बी. मरीजों को गोद लेकर प्रति माह (छः माह तक) पोषण आहार के रूप में फुड बास्केट प्रदाय किया जा रहा है। 


आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post