छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - माओवादी संगठन का 10.00 लाख रूपये के साथ 01 माओवादी गिरफ्तार


बीजापुर। 16/06/2023 को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई क‍ि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी  द्वारा 2000 रूपये मूल्य के नोट को खपाने के लिये गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगो को भाकपा माओवादी संगठन के उपयोग हेतु ट्रैक्टर क्रय करने हेतु ट्रेक्टर शो रूम बीजापुर भेजा गया है सूचना पर थाना कोतवाली की टीम द्वारा पूर्वान्ह 11.00 बजे  से बीजापुर शहर के अलग- अलग ट्रैक्टर शो रूम में दबिश दी गई । कोतवाली पुलिस द्वारा जॉन डीयर ट्रैक्टर शो रूम में दबिश देने के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया का व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया । संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 1. दिनेश ताती पिता मासा उम्र 23 वर्ष निवासी पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया एवं स्वयं को एनजीओ से जुड़ा होना बताया । 


पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करना एवं संतोषप्रद जवाब नही देने से पास रखे बैग की तलाशी लेने पर  2000 रूपये के नोट की 05  गडडी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10,00,000/- रूपये एवं 80 नग माओवादी पर्चा  मिला। बरामद रूपयों के संबंध में पूछने पर संदिग्ध ने  बताया  कि 6.00 लाख रूपये मुन्ना हेमला, पालनार जनताना सरकार अध्यक्ष द्वारा दिया गया, जो मुन्ना हेमला को गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज दिनेश मोड़ियम से मिला था तथा 2.00 लाख रूपये शांति पुनेम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी एवं  2.00 लाख रूपये पण्डरू पोटाम (एसीएम) गंगालूर एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ द्वारा इसे दिया गया था। 2000 रूपये  मूल्य के नोट प्रचलन से बाहर होने से लेवी वसूली की रकम को ट्रैक्टर क्रय कर खपाने की योजना थी ।  


प्रकरण में थाना कोतवाली बीजापुर में छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी दिनेश ताती पिता मासा उम्र 23 वर्ष निवासी पालनार थाना गंगालूर को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रूपये नोट के 05 गड्डी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10,00,000/- रूपये,  80 नग माओवादी पर्चा एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बीजापुर का पासबुक प्रकरण में जप्त किया गया। प्रकरण में थाना बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post