छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीय पार्क कई मायनों में ग्रामीण जरूरतमंद परिवारों के लिए बन रहा सहारा


बीजापुर। 9 जून 2023 -  महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीय पार्क कई मायनों में  ग्रामीण जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा बन रहा है ऐसे ही कहानी है ग्राम पंचायत ईटपाल के ग्रामीण औघौगिक पार्क अंतर्गत आने वाले मिलेट चिक्की उत्पादन इकाई की है महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क ईटपाल में 24 महिलाएं एवं 4 पुरूष नियमित रोजगार प्राप्त कर रहे हैं इन महिलाओं में नक्सल पीड़ित महिलाएं भी है जो अब नियमित रोजगार पाकर बहुत खुश है ईटपाल रीपा के इस चिक्की उत्पादन इकाई में प्रतिदिवस 2 टन जिसमें 20 ग्राम के 1 लाख चिक्की का निर्माण कार्य चलता है  जिला प्रशासन के द्वारा  सहयोग और एक उद्यमी कंपनी के द्वारा संचालित इस इकाई में प्रतिदिन 5 लाख रूपये के मूल्य के चिक्की उत्पादन किया जा रहा है। 

इस इकाई में इन महिलाओं नियमित रोजगार मिल रहा है ग्राम पंचायत लंकापल्ली की वंदना बताती है कि वो वर्षों पहले नक्सली घटना के कारण गांव छोड़कर यहां आ गई थी, उनके दो बच्चे हैं वो इस चिक्की उत्पादन इकाई में नियमित रोजगार पाकर बहुत खुश है सुभद्रा ने बताया कि वो और उनके पति इस कार्य में एक जगह रोजगार पाकर बहुत खुश है वर्षों पहले गांव छोड़कर हम लोग आए थे  परिवार बड़ा  होने के कारण रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई थी अब नियमित रोजगार पाकर बहुत खुश है।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828


 

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post