महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - भृमण के दौरान स्कूल व नगर पंचायत के कार्यों का अवलोकन


महासमुन्द।14 जुलाई 2023// कलेक्टर प्रभात मलिक ने शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानन्द स्कूल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानन्द स्कूल में आवश्यतानुसार अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत कराने एवं मरम्मत कार्य कराने का निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा को निर्देशित किया गया। नगर पंचायत पिथौरा अन्तर्गत स्वीकृत मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिथौरा को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने नगर पंचायत पिथौरा अन्तर्गत मुक्तिधाम, बाजार शेड, पौनी पसारी, कृष्णकुंज एवं खेल मैदान का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था करने  निर्देश दिया।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्था दुरस्त करते हुये बी.एम.ओ. कार्यालय, ओपीडी एवं आपरेशन थियेटर को नई भवन में संचालित करने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी पिथौरा को निर्देश दिया गया।विकास खण्ड पिथौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोड़बहाल के रीपा का निरीक्षण किया जाकर पशु आहार शेड निर्माण एवं पशु आहार बनाने के लिये मशीन क्रय करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा को निर्देशित किया गया। ग्रीन ग्राम सपोस का निरीक्षण किया जाकर ग्राम सपोस को माडल ग्राम बनाने हेतुविभिन्न पैरामीटर बार कार्य कराने के लिये अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) पिथौरा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा एवं सरपंच ग्राम पंचायत सपोस को निर्देशित किया गया।


विकास खण्ड पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय, तहसील कार्यालय, एवं जनपद पंचायत कार्यालय पिथौरा का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था दुरस्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी  पिथौरा को निर्देशित किया गया।  पिथौरा नगर का निरीक्षण के दौरान  नागरिकों द्वारा अवगत कराये जाने पर साग-सब्जी विक्रेताओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगाया जा रहा है जिसे एक ही निर्धारित स्थान लगाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी पिथौरा को निर्देश दिया गया। 

इसी तरह निरीक्षण के दौरान फल विक्रेता एवं गुपचुप / चाट ठेले वालो द्वारा अलग-अलग स्थान पर लगाया जा रहा है जिसे भी एक ही स्थान पर लगाने हेतु स्थान चयन कर व्यवस्थित रूप से लगाये हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी पिथौरा को निर्देश दिया गया। नगर पंचायत पिथौरा के अंतर्गत अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार पिथौरा को निर्देश दिया गया।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post