छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज - शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने के संकल्प के साथ भोपालपटनम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव


बीजापुर। 01 जुलाई 2023- शिक्षा के महत्व को बताते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  विक्रम शाह मंडावी ने भोपालपटनम में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व सर्वोपरी है। जिसकी महत्व को समझते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गरीब, असहाय आदिवासी, ग्रामीणों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। प्राइवेट स्कूलों के महंगे शिक्षा से निजात दिलाने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया है जहां हमारे हर वर्ग के बच्चे निःशुल्क रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। माता-पिता के सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा से है जिसे हमारे मुखिया ने दूर किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल की मांग जगह-जगह होने लगी है। 


बीजापुर में पहले 07 स्कूल थे अब 30 और स्कूल स्वामी आत्मानंद के खुलने वाला है। छत्तीसगढ़ सरकार का शिक्षा के प्रति संवेदनशील पहल प्रदेश के नौनिहालों का बेहतर भविष्य तय कर रहा है। विधायक  विक्रम मंडावी ने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को दूरुस्त करने उनके गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित है। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें, शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें ताकि हमारे सुदूर क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मे हमारे जिले का नाम रौशन कर सके। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से हमने स्कूलों को रोचक और आकर्षक बनाने का प्रयास किया है फिर भी और जो स्कूलों का मरम्मत शेष हैं उन्हें भी धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा और बेहतर माहौल गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। शिक्षक समाज का दर्पण होता है 

समाज में शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि है। शिक्षकों से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि समय का पालन करें, बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। छत्तीसगढ़ शासन के पहल पर बरसों से बंद स्कूलों को खोला गया है जिले में 199 स्कूलों जो कि सलवा जुडूम के समय से बंद थे उन स्कूलों को पुनः संचालित कर स्थानीय युवाओं को शिक्षादूत के रूप में रखा गया है। आज अंदरूनी एवं सुदूर क्षेत्र के करीब 7 हजार बच्चे शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़ गए हैं। 


कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि शिक्षा हर वर्ग के लिए अनिवार्य है, सभी को शिक्षा का अधिकार है। इसलिए स्कूल और शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाए जिले में शालात्यागी और शाला अप्रवेशी की संख्या शून्य हो अर्थात सभी बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े, पालकों का नियमित बैठक लें, घर-घर जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें, कोई भी बच्चा स्कूल से छुटे ने इस बात का विशेष ध्यान रखें, शिक्षकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक स्वयं अनुशासित रहेगा तो बच्चे भी अनुशासित रहेंगे। जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारना अत्यंत आवश्यक है 

जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव पहल किया जाएगा। चाहे विषय शिक्षक की नियुक्ति हो या दर्जसंख्या के अनुपात में शिक्षकों की कमी हो, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि चारों ब्लाक में कलेक्टर ने शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए गहन समीक्षा करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर विशाल जनसमूह को आकर्षित किया, कार्यक्रम भोपालपटनम स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संचालित हुआ जहां नवप्रदेशी बच्चों का मुह मीठा कराकर, तिलक-चंदन लगाकर, फूल-माला से नए शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए अतिथियों ने स्वागत किया और बच्चों को शालागणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया। 

वहीं कक्षा नवमी की छात्राओं को साईकिल वितरण कर नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष  शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष  कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य  नीना रावतिया ने अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगण जिसमें जिला पंचायत सदस्य  सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री रिंकी कोराम सहित जिला शिक्षा अधिकारी  बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  केएस मशराम सहित शिक्षा विभाग के बीईओ, एबीईओ, प्रधान पाठक, शिक्षकगण एवं भोपालपटनम ब्लाक के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828


 

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post