महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी करने का झूठा प्रलोभन देने वाला लक्ष्मीकांत गिरफ़्तार


महासमुंद 20/07/23 को प्रार्थीया द्वारा  थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी की ग्राम बोंदानवापाली निवासी लक्ष्मीकांत श्रीवास मुझे अपने प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी करने का झूठा प्रलोभन देकर दिनांक 25/01/ 2022 से लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा वह मेरे गर्भ ठहरने पर धोखे से दवाई खिलाकर पेट के बच्चा को गिरा दिया इसके संबंध में लिखित आवेदन पेश करने पर प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर आरोपी लक्ष्मीकांत श्रीवास के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 174/23 धारा 313,376,(2)(ढ) भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान दिनांक 21/07/23 को ही त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 

थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा अपने थाना स्टाफ एवम मुखबिरो द्धारा आरोपी की खोजबीन हेतू मुखबीर लगाया गया था  जरिए मुखबिर सुचना मिला की आरोपी अपने ग्राम बोंदानवापाली में कही छुपा हुआ है की  सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपी के छुपे हुऐ ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा आरोपी को ग्राम बोंदानवापाली में दबिश देकर चारो तरफ़ घेराबंदी कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को धर दबोचा गया आरोपी को उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) लक्ष्मीकांत श्रीवास पिता विनोद कुमार श्रीवास उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम बोंदानवापली  थाना सरायपाली  जिला महासमुंद का होना बताया आरोपी को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना बताया आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post