बड़वानी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग अनिवार्य रूप से हो- कलेक्टर बड़वानी 9 नवंबर 2023/शांतिपूर्ण मतदान हेतु जिले में समस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जिले के मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग हेतु कैमरे लगाये जाना है। अतः सबसे पहले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकाटिंग हेतु कैमरे अंदर एवं बाहर को कवर करते हुए लगवाये जाये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को विधानसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन का कार्य अंतिम चरण में है, अतः सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन सजग एवं सर्तक रहकर करे। मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान सेक्टर अधिकारी रखेंगे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, एमसीएमसी, संचार व्यवस्था, कार्मिक प्रबंधन, स्ट्रांग रूम, शिकायत सेल की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख एवं विवेक गुप्ता सहित निर्वाचन के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र भावसार की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828