छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - महासमुन्द जोरातराई में वन विभाग की छपा मार कार्यवाही भारी मात्रा में बेसकिमती लकड़ी घर से बरामद


महासमुन्द। 5 नवम्बर 2023//मुखबिर की सूचना पर ग्राम जोरातराई निवासी ईश्वर वल्द बाबूलाल निषाद 35 वर्ष के घर एवं बाड़ी पर सर्च वारंट के माध्यम से महासमुन्द वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दबिश देकर सर्च की कार्यवाही की गई सर्च की कार्यवाही में ईश्वर वल्द बाबूलाल निषाद के घर में सागौन लट्ठा 17 नग = 1.069 घ.मी., सागौन चिरान 24 नग = 0.181 घ.मी. एवं साजा चिरान 34 नग = 0.034 घ.मी. जप्त करते हुए पी.ओ. आर. क्रमांक 14357 / 22 दिनांक 03.11.2023 पंजीबद्ध किया गया। 


जप्त वनोपज का बाजार मूल्य लगभग 1.00 लाख रूपये है। आज की गई यह कार्यवाही वनमंडलाधिकारी महासमुन्द पंकज राजपूत (भा.व.से.) के मार्गदर्शन एवं अब्दुल वाहिद खान, उप वनमंडलाधिकारी के कुशल निर्देशन पर परिक्षेत्राधिकारी महासमुन्द तोषराम सिन्हा के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक लखिया माण्डले, सी.एफ.ओ. जगतुराम ठाकुर, सी.एफ.ओ. मुन्नालाल त्रिपाठी, सी.एफ.ओ. एवं बी.एफ.ओ. बाजन सिंह डड़सेना, देवकुमार ध्रुव, उपेन्द्र सिदार, रूपा चतुर्वेदी, चम्पेश्वर साहू दिलीप यादव एवं पुलिस विभाग के आरक्षक के द्वारा की गई। 


उल्लेखनीय है महासमुन्द वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों में अवैध कटाई के रोकथाम हेतु लगातार गश्त, जप्ती एवं सर्च की कार्यवाही की जा रही है।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख आकाश चौहान की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने