छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - छात्राओं एवं बालिकाओं को महिला संबंधित अधिकार एवं कानून के संबंध में जागरूकता


महासमुंद। आज शासकीय हाई स्कूल विद्यालय पटेवा जिला महासमुंद में साइबर काईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी के द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर जानकारी व सीआईआर पोर्टल cyber.gov.in के माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ट्रेंस करने शिकयत दर्ज संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई अपराध से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही साथ महिला आरक्षक अन्नु भोई एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता नशा खोरी से नुकसान एवं साइबर अपराध से अपने और अपने परिवार को कैसे बचायें। 


बच्चे इस देश के भविष्य हैं बच्चे अपना भविष्य अच्छी शिक्षा अनुशासन मेहनत और लगन से अपना भविष्य बनाये देश राज्य नाम रोशन करे बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया किसी भी महिला बालक बालिकाओं के साथ अपराध घटित होने पर आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करके तत्काल शिकायत करें बिना किसी डर के स्थानीय पुलिस से निर्भीक सम्पर्क करने बताया गया जिसमें की प्राचार्य, समीर प्रधान एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति व सहयोग से साइबर काईम जागरूकता अभियान महिला अपराध बालक बालिकाओं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुऐ कार्यक्रम संपन्न किया गया।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post