छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - मुरिया समाज युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ


बस्तर। मुरिया समाज बस्तर  के द्वारा युवा महोत्सव एवं नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह  कार्यक्रम धरमपुरा जगदलपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें मुरिया समाज के उड़ीसा महाराष्ट्र एवं बस्तर संभाग सभी जिले से समाज की पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा विवाह पत्रिका विमाचन किया गया। जिसमें समाज के युवाओं का पंजीयन के माध्यम से ही विवाह होगा। आदिवासी वीर सपूतों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है केदार कश्यप वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा।


कि हमारे आदिवासी समाज के वीर सपूतों शहीद वीर नारायण सिंह , शहीद गेंद सिंह , गुंडाधुर , तिलका मांझी, झाड़ा सिरहा  उनके समय आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया है।  ऐसे वीर सपूतों  के योगदान को कभी नही बुलाया जा सकता है।क्योंकि हमारे आदिवासी समाज के कई वीर क्रांतिकारियों को  खोज कर निकालने का कार्य हम कर रहे हैं। हमारे समाज के  क्रांतिकारियों की  इतिहास को दबाने का कार्य किया गया था। 


लेकिन अब समाज जाग रहा है और अपना इतिहास को पता कर रहे हैं।पूर्वोजो की बनाई हुई व्यवस्था को हमको बनाकर रखना है । साथ ही हमारे समाज  में वैचारिक आतंक फैलाकर  समाज के बीच दूराभाव पैदा कर कर रहे हैं। और समाज में समरसता को बदनाम करने वालों को समाज को एकजुट होकर माकूल जवाब देना होगा। 


मुरिया समाज का युवा महोत्सव आत्मनिर्भरता और विकास की राह में विनायक गोयल चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कहा कि मुरिया समाज युवा महोत्सव में आत्मनिर्भरता और विकास की राह में गहराई से चर्चा की है। नए प्रयासों और योजनाओं से समृद्धि की ऊँचाइयों को हासिल करने का प्रयास किया गया है, जो समाज को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में मदद कर सकता है। 


मुरिया समाज अध्यक्ष जगदीश चंद्र मौर्य ने कहा कि सामाजिक नियमावली का अवगत कराते हुई कहा कि हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हो रही है और आगे इस बढ़ोतरी को बरकरार रखना चाहिए। समाज की कुछ बुराइयों को अपनाकर ऊंचाइयों को अपनाना है। हमारे क्षेत्र के परगना मांझी ,नाईक , पाइक की नियमावली को कठोर रूप से पालन करने की आवश्यकता है। 


क्योंकि आज हमारी पुरानी व्यवस्था को भूलते जा रहे हैं इस कारण हमारी व्यवस्था को बचाकर रखना है ।समाज के नवयुवकों को सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहना है । पूर्व युवा प्रभाग अध्यक्ष हेमराज बघेल ने कहा कि हमारे समाज को सामाजिक के साथ आर्थिक  पर ध्यान देने की जरूरत हैं , इसके साथ ही बस्तर के आदिवासी व्यापार क्षेत्र में अपना जल ,जंगलऔर जमीन जो हमें संसाधन प्राप्त होता है। 

समाज में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मुर्गी पालन ,बदख पालन साथ-साथ कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा देना चाहिए तब हमारी आज दुगनी हो सकती है  । साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। जंगलवार कॉलेज कांकेर कमांडेड  आइपीएस शंकर लाल  बघेल ने अपने प्रशासनिक अनुभव अवगत कराते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षा की अति आवश्यक है। 



क्योंकि शिक्षा ही वह चाबी है जिसमें हम हर ताले को खोल सकते हैं।  शिक्षा ही वह माध्यम है जिसमें हम अपनी भावी पीढ़ी व  समाज को समृद्धि की ओर ले जा सकते हैं । हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को संस्कारमय एवं बेहतर शिक्षा की ओर प्रेरित करें। कार्यक्रम की संचालन बलवीर सिंह कच्छ, रामु कश्यप एवं रामलाल कश्यप ने की। 


इस दौरान जगदीश चंद्र मौर्य ,सामु मौर्य, गोपाल भारद्वाज, पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप , जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, बलराम मौर्य, डी.आर पुजारी, बलदेव मौर्य, पनकु नेताम, दिवाकर कश्यप, गिरधर कश्यप, रामनाथ कश्यप, काशीराम कश्यप ,अर्जित मौर्य।


मोसू नाईक, संतु मौर्य, सोमारू बघेल, अभय कुमार कच्छ, सूरज नाईक, बन सिंह मौर्य, रूपचंद नाग, लखेश्वर कश्यप ,कमलेश कश्यप, मंगली बाई, पूरन सिंह कश्यप, बसंत कश्यप, पदमनाथ कश्यप, आयतू राम कश्यप, चंदन कश्यप, विजय कष्यप, अमृत कश्यप, रामचंद्र बघेल, सानू कश्यप, अमीर कश्यप, लखेश्वर मौर्य, अनिल नाग, लछमन बघेल,  अनिल बघेल आदि समाज प्रमुख उपस्थित थे।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, बस्तर जिला स्पेशल संवाददाता अमित कुमार नाग की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post